भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को एशियन हॉकी चैंपियंस में हरा कर सेमिफाइनल में जगह बना ली है।
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा कर बनाया सेमाइफाइनल मे जगह। इंडियन टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने पांचों मैच जीत कर पॉइंट टेबल में सबसे उपर हैं। पहला गोल मैच के आठवें मिनट में पाकिस्तान की ओर से दागा गया। टीम इंडिया पिछड़ रही थी लेकिन पाकिस्तान के एक गोल करने के बाद टीम इंडिया ने उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया।
कप्तान हरमानप्रीत के जज़्बे ने बदला खेल का रुख
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए टीम को बराबरी दिलाई। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की गोल की मदद से भारतीय टीम ने पहले क्वाटर खत्म होने तक 1-1 की बराबरी की। दूसरे क्वाटर के शुरुआत होने के बाद एक बार फिर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और टीम को जीत की और ले गए।
जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल में हुई इंट्री
भारत ने अपने ग्रुप स्टेज के पांचो मैच जीतकर ग्रुप में टॉप किये है। इससे पहले भारत ने कोरिया को 3-1 से हराया, मलेशिया को 8-1 से हराया , जापान को 5-1 और चीन को 3-0 से मात दी थी। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहा है और इसी कारण सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। भारत सेमीफाइनल मैच 16 सितंबर को खेलेगा। वहीं पाकिस्तान भी हारने के बाद सेमीफाइनल में इंट्री कर ली है।