अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। इसके बाद से दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहीं गतिविधियों पर अधिकारी भी नजर रखे हुए हैं। नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज शाम आम आदमी पार्टी की पीएसी(PAC) बैठक होगी।
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जनमत मिलने के केजरीवाल जी ने इस्तीफा देने के लिए दो दिन यानि 48 घंटे का समय मांगे थे। केजरीवाल ने 15 सितमबर को इस्तीफा दे दिया हैं। इस बात से दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज शाम होगी नए मुख्यमंत्री को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक।
यूं तो दिल्ली सचिवालय में सभी वरिष्ठ अधिकारियों के कमरों में टीवी लगा हुआ है। मगर बहुत से अधिकारी आमतौर पर टीवी को अक्सर बंद ही रखते हैं। मगर इन दिनों सभी अधिकारियों के कार्यालय में टीवी चल रहे हैं और उन पर समाचार ही चलते हैं। उनकी नजर भी समाचारों पर ही रहती है। वह इसलिए भी रहती है क्योंकि इस दिनों राजनीति को लेकर दिल्ली ही चर्चा में है।