भारत को दस और नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

देश की अर्थवाइवस्था और इन्फ्रस्ट्रक्चर को मजबूती देने की पहल।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितमबर को देंगे 10 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी। यह ट्रेन भारत के कई शहरों मे दौरेगी और लोगों के जीवन को बनाएगी आसान और भारत अर्थवाइवस्था को करेगी और भी ज्यादा मजबूत।10 नई वंदे भारत एक्स्प्रेस: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे है 10 न्यू वंदे भारत एक्स्प्रेस का उद्घाटन 15 सितमबर को। मोदी जी देंगे इन ट्रेनों को हरी झंडी। यह ट्रेन देश के कई राज्यों मे दौरेगी जैसे की उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, झारखंड, ऑडिसा, और महाराष्ट्र। ऑडिसा को मिलने जा रही सबसे बरी सौगात, मिलेगी 3 वंदे भारत ट्रेन।

ये है पूरी जानकारी ट्रेनों की,

हावड़ा–गया वंदे भारत एक्स्प्रेस : PM नरेंद्र मोदी देंगे हरी झंडी इन ट्रेनों को। यह ट्रेन दोपहर 2:25 पर हावड़ा के लिए रवाना होगी और रात 8:50 पर हावरा पहुचेगी। इसी तरह हावड़ा से सुबह 6:50 पर चलेगी और  दोपहर 1:20 पर गया जंक्शन पहुचेगी। यह ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट मे गया से हावड़ा, हावड़ा से गया के बीच की दूरी तय करेगी।

वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्स्प्रेस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितमबर को इस ट्रेन का भी करेगी उद्घाटन। वाराणसी से देवघर, और देवघर से वाराणसी तक चलने वाली इस ट्रेन को देगी हरी झंडी। यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर देवघर पहुचेगी। यह ट्रेन वापस देवघर से 3 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और रात 10 बजकर 20 मिनट पर पहुचेगी।

आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्स्प्रेस: यह ट्रेन आगरा कैंट से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी जंक्शन पहुचाएगी। वही वापसी मे यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन से 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और रात 10 बजकर 20 पर चलेगी।

दुर्ग-विषकखापट्टनम वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन: यै ट्रेन दुर्ग से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर विषकखापट्टनम पहुचाएगी। वापसी मे 3 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और रात 11 बजकर 5550 मिनट पर दुर्ग पहुचाएगी।

नागपूर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्स्प्रेस: यह ट्रेन नागपूर से सुबह 5 बजे खुलेगी और दोपहर 12 अब्जकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुचाएगी।

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्स्प्रेस: वंदे भारत ट्रेन हावड़ा भागलपुर के बीच का सफर 6 घंटे 20 मिनट मे पूरा करेगी। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर खुएगी और दोपहर 2 बजकर 05 मिनट पर भागलपुर  पहुचाएगी। वही अगर वापसी की बात करे तो यह ट्रेन भागलपुर से 3:20 पर चलेगी और रात 9:20 पर पहुचाएगी।

हुबली-पुणे वंदे भारत एक्स्प्रेस; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर से विरतुआली महाराष्ट्र के पूरे को कर्नाटक के हुबली से जोड़ने वाली वंदे भारत को देगी हरी झंडी। यह ट्रेन कर्नाटक के हुबली से सुबह 5 बजे चलेगी और अपनी यात्रा पुणे के लिए रवाना होगी। दोपहर 1:30 बजे पुणे पहुचाएगी। वही पुणे से वापस 2:30 बजे चलेगी और रात 10 बजे हुबली पहुचाएगी।

पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्स्प्रेस: ऐसा बताया गया है की यह ट्रेन 7 घंटे मे पटना और टाटानगर के बीच की दूरी पूरी करेगी। संभावित समय स्केजूल के अनुसार यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 6 बजे चलेगी और पटना दोपहर 1 बजे पहुचा देगी। वही वापसी की बात करे तो यह ट्रेन पटना से 3 बजे दोपहर मे चलेगी और टाटानगर रात 11 बजे पहुचाएगी।

टाटानगर-बहरामपुर वंदे भारत एक्स्प्रेस: इस ट्रेन का ट्राइल सफलतापूर्वक हो गया है। यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर टाटानगर से बहरामपुर के रवाना होगी और दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर बहरामपुर पहुचाएगी। वापसी मे यह ट्रेन बहरामपुर से 3 बजे रवाना होगी और रात 11:55 पर टाटानगर पहुचाएगी।

राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: वंदे भारत हावड़ा से सुबह 6 बजे रवाना होते हुए सुबह के 11:50 पर राउरकेला पहुचेगी। वापसी मे वंदे भारत दोपहर 1:40 पर राउरकेला से रवाना होगी और वही शाम 7:40 पर हावरा पहुचेगी।

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत ट्रेन: वंदे भारत ट्रेन 6 घंटे 20 मिनट मे हावड़ा-भागलपुर के बीच की दूरी को पूरा करेगा। वही अगर वापसी की बात करे तो वापसी यात्रा 6 घंटे मे पूरी करने की संभावना बताई जा रही है। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 7:45 बजे चलेगी और दोपहर 2:05 बजे भागलपुर पहुचाएगी। वापस भागलपुर से दोपहर के 3:20 पर चलेगी और रात 9:20 पर हावड़ा पहुचाएगी।

Follow Us On

अन्य खबरे

Leave a Comment

Advertisements
क्रिकेट लाइव
मार्किट लाइव
आज का मोसम
यह भी पढ़े