‘MS Dhoni की बल्लेबाज़ी की सराहना करते हुए , अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा ; क्यों हो रही चर्चा?

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महेंद्र सिंह धोनी की मैदान में एंट्री देखने लायक रहती है। जब माही बल्‍लेबाजी के लिए क्रीज पर आ रहे होते हैं तो पूरे स्‍टेडियम में उनके नाम की गूंज सुनाई देती है। कुछ ऐसा ही दृश्‍य चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स बनाम पंजाब किंग्‍स के बीच मुकाबले में देखने को मिला।
एमएस धोनी नंबर-5 पर बल्‍लेबाजी करने के लिए आ रहे थे, तो स्‍टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अपनी आवाज से माहौल बना दिया। 220 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही सीएसके के लिए धोनी ने पुराना अवतार दिखाया और 12 गेंदों में 27 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्‍के जमाए।
Hero Image
एक कदम आगे निकले रायुडू
नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कमेंट्री कर रहे अंबाती रायुडू ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि एमएस धोनी अपने हाथ में बल्‍ला नहीं बल्कि तलवार लेकर आए हैं। आज रात तलवार लहराई जाएगी और वो धोनी की तलवार होगी, जो लहराएगी।’ तब सिद्धू ने पलटवार किया, ‘गुरु, आप कह रहे हैं कि धोनी क्रिकेट खेलने नहीं, लेकिन युद्ध लड़ने आए हैं।’
तब रायुडू ने कहा, ‘आप उनकी चाल देख सकते हैं। पिछले मैच में उन्‍होंने शांति से एंट्री की थी, लेकिन आज, वॉर्म-अप के समय उन्‍होंने अपने घुटने पर पहनी काली चीज को हटा दिया। आज हम निडर धोनी को देखेंगे।’
Hero Image
रायुडू की कमेंट्री चर्चा बनी रही
वैसे,अंबाती रायुडू की हिंदी कमेंट्री लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हाल ही में उनकी संजय बांगर से तीखी बहस हुई थी। फिर उनकी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नोंक-झोंक हुई। यह घटना भी पंजाब बनाम चेन्‍नई मैच के दौरान की है।

IPL 2025: Three Giant Records MS Dhoni Can Break This Season ...रायुडू ने सिद्धू पर बार-बार टीम बदलने को लेकर प्रतिक्रिया दी और पूर्व क्रिकेटर को गिरगिट तक कहा। मगर उन्‍हें तब सिद्धू से तगड़ा जवाब मिला। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सिद्धू ने रायुडू को टीम बदलने के आरोप का जवाब देते हुए कहा, ‘इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो वो तुम्‍हारे अराध्‍यदेव हैं।’यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: 12 गेंदों पर 3 छक्‍के, पंजाब के खिलाफ गरजा MS Dhoni का बल्‍ला; पर चेन्‍नई को नहीं मिली जीत

Leave a Comment